राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही मिलेगा टिकट: गजेन्द्र सिंह - नागौर न्यूज

नागौर के कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जिला प्रभारी एवं सचिव गजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में बैठक हुई. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की आम सहमति से टिकटों का पैनल तैयार किया जाएगा और पार्टी उसी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरेगी जो पार्टी के प्रति समर्पित हो और जिताऊ और टिकाऊ हो.

municipal election,  Gajendra singh
जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही मिलेगा टिकट: गजेन्द्र सिंह

By

Published : Jan 11, 2021, 11:02 PM IST

नागौर. निकाय चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही टिकट लेने वाले दावेदारों की लंबी फेरियस्त सामने आई है. टिकटों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आ रही है. नागौर के कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को जिला प्रभारी एवं सचिव गजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में बैठक हुई.

पढ़ें:जयपुर : बिजली के खंभे से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जला चालक

बैठक में कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण को लेकर असंतोष जाहिर किया. गजेंद्र सिंह ने कहा कि असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश की गई. कार्यकर्ताओं ने बैठक में निकाय चुनाव में कार्यकताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की आम सहमति से टिकटों का पैनल तैयार किया जाएगा और पार्टी उसी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरेगी जो पार्टी के प्रति समर्पित हो और जिताऊ और टिकाऊ हो.

गजेन्द्र सिंह ने नगर पालिका चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का चयन के लिए जो कमेटी बनी है उसका निर्णय सर्वमान्य होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी से बगावत करेगा उसको पार्टी से निष्काषित करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details