नागौर. शहर में ऑनलाइन ठगी के मामलों के बाद अब एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें बाकायदा कागजी कार्रवाई के बाद लाखों रुपए की ठगी की गई है. दुकान संचालक विजय ओझा के साथ यह ठगी हुई, जिसमें मुंडवा निवासी बसंत सेन ने 7 लाख की चपत लगाई (Fraud in the name of Audi car) है.
नागौर में शिवबाड़ी के पास एक दुकान के मालिक विजय ओझा के पास मुंडवा से 2 व्यक्ति आए. जिनमें एक का नाम बसंत सेन और दूसरा उसका भाई देवेंद्र सेन था. दोनों विजय के परिचित थे. दोनों भाइयों ने विजय से 7 लाख रुपए उधार मांगे. लेकिन विजय ने उनसे गारंटी मांगी. इस पर उन्होंने अपनी ऑडी गाड़ी दिखाकर विजय को गारंटी के रूप में आरसी दे दी. उधार देने की कागजी कार्रवाई कर पीड़ित विजय ने 7 लाख रुपए दे दिए.
ऑडी कार के चक्कर में उधार देना पड़ा भारी, जानिए पूरी कहानी पढ़ें:Cyber Crime in Dausa: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी...ऐसे हुआ ठगी का शिकार
दोनों भाइयों ने विजय को बातों के जाल में फंसा गाड़ी को पूजा पाठ करवाने के बहाने मुंडवा ले जाने की बात कही. कुछ दिन में लौटाने का वादा भी किया. कुछ दिनों बाद विजय के पास मुंडवा से कॉल आया, तो उसको मालूम चला कि दोनों भाई अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग चुके हैं. इस पर विजय मुंडवा पहुंचा. वहां देखा तो मालूम चला की जो ऑडी कार दोनों भाई लेकर आये थे. वह फाइनेंस पर थी. तब विजय को अपने साथ हुई ठगी का पता चला.
पढ़ें:राजस्थानः एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, 183 एटीएम कार्ड बरामद...6 राज्यों के 36 वारदातों का खुलासा
मुंडवा में कई लोगों के साथ हुई ठगी: पीड़ित विजय का कहना है कि यह ठगी सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुई है. बल्कि मुंडवा में कई लोगों के साथ भी हुई है. लेकिन वहां के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है. कई लोगों के साथ बसंत सैन ने करोड़ों की ठगी की है. लेकिन लोगों के पास सबूत नहीं है. कुछ लोगों के पास जो सबूत हैं वे शांति इलेक्ट्रॉनिक के नाम से हैं. बसंत सेन ने कई लोगों को दुकान के नाम के लेटर पर लिख कर दिया और सबसे पैसे ले लिए.
पढ़ें:Fraud Arrested in Alwar : तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
पहले भी ले चुका था 15 लाख उधार: विजय का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी उससे 15 लाख रुपए उधार ले चुका है. विजय के अनुसार, बसंत ने मुझे कहा था कि मुंडवा में मेरा एक अस्पताल शुरू होने वाला है. उस पर 1 करोड़ रुपए का लोन भी ले रहा हूं. लोन 2 या 3 महीनों में हो जाएगा, तो मैं आपकों यह पेमेंट कर दूंगा. 15 लाख रुपये देते समय भी कागजी खानापूर्ति की गई थी. लेकिन अब बसंत व उसका परिवार मुंडवा छोड़ कर भाग गए हैं. मुझसे 7 लाख की ऑडी कार और 15 लाख अस्पताल के नाम पर ठगी हुई है. मामले में विजय ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.