नागौर. जिले के लिए मंगलवार का दिन बेहद भारी रहा है. खीवसर के पास सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं मेड़ता में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अजमेर के ट्रेलर चालक की जान चली गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि मेड़ता के करीब कात्यासनी गांव के पास टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. जिसमें टैंकर चालक सोगावास निवासी सुगनाराम गंभीर रूप से जख्मी हो गया तो वहीं, अजमेर के सावर निवासी ट्रेलर चालक श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के चालक हरेंद्र तेतरवाल ने स्थानीयों की मदद से मृतक चालक के शव को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, हादसे में जख्मी टैंकर चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अजमेर रेफर किया गया है. मेड़ता थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि टैंकर पानी से भरा हुआ था और सामने से ट्रेलर आ गया था. इसी दौरान दोनों वाहनों में भिड़ंत गई. इस दुर्घटना में टैंकर ने ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ा दिए.
इसे भी पढ़ें - Farmer Dies By Suicide: झालावाड़ में कर्ज के बोझ से दबे किसान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
साथ ही बताया गया कि घटना के दौरान सड़क पर मरम्मत का कार्य चल रहा था. जिसके कारण सभी वाहनों को एक लेन से पास कराया जा रहा था. इसी क्रम में दोनों वाहन तेज रफ्तार में आ रही थी और दोनों की भिंडत हो गई. परिवारवालों को घटना की सूचना दे दी गई. फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में परिजनों की मौजूजगी में पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा.
सड़क दुर्घटना में 5 जख्मी, 3 की हालत गंभीर -जयपुर के भाबरू थाना क्षेत्र के ढाणी गैसकान के पास बोलेरो और स्वीफ्ट कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो बालिकाओं समेत 5 लोग जख्मी हो गए. वहीं, सभी घायलों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उनहें जयपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग दिल्ली से जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान भाबरू थाना इलाके के ढाणी गैसकान के पास पहुंचने पर एक बोलेरो गाड़ी ने साइड दबा दी और टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 2 बालिकाएं, 2 महिलाएं व एक व्यक्ति घायल हो गए.