राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हर अपराध में अव्वल पायदानों पर : सीआर चौधरी - पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी

प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यही वजह है कि आज राजस्थान हर तरह के अपराध की फेहरिस्त में देश में अव्वल पायदानों पर दिखाई दे रहा है, जो कि चिंता का सबब है. ये कहना था पूर्व केंद्रीय मंत्री और नागौर के सांसद रहे सीआर चौधरी का.

former Union Minister CR Chaudhary
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी...

By

Published : Jun 15, 2021, 8:09 AM IST

नागौर. कुचामन सिटी के दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही हैं. अपने दौरे के दौरान उन्होंने सामाजिक संस्था कुचामन विकास समिति की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया और उन्हें कोरोना सुरक्षा किट वितरित किए.

इससे पहले कुचामन विकास समिति कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी का संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश काबरा, कार्यकारी अध्यक्ष नटवर बक्ता, सचिव बनवारी मोर, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वागत किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी...

मीडिया से रू-ब-रू हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने प्रदेश सरकार में एक बार फिर दिखाई दे रही अस्थिरता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई सरकार स्थिर होती है तब उस प्रदेश में, देश में विकास होता है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के वर्तमान सरकार के प्रतिनिधि पद के लिए आपस में उलझ रहे हैं, तो फिर प्रदेश में काम कैसे होंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में बताने के लिए कुछ नहीं है.

पढ़ें :अलवर: पूर्व विधायक से व्हाट्सअप पर मैसेज करके मांगी 50 हजार की फिरौती

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से देश भर में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश भर में ऑक्सीजन रेमडेसिवीर इंजेक्शन और अन्य संसाधन शीघ्र और योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाए गए और यही वजह है कि कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम होता जा रहा है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को इस तरह के हालात से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां करना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details