नागौर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और नागौर सासंद सी आर चौधरी ने मंगलवार को जिले के मेड़ता सिटी के जनता क्लिनिक में कोरोना का टीका लगवाया. टीकाकरण स्थल पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में हमारा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है. मोदीजी ने देशभर में कोरोना वैक्सीन के लिए जो सुविधाएं मुहैया कराई है उनकी तारीफ करनी चाहिए. सरकार ने हर टीकाकरण स्थल पर माकूल व्यवस्थाएं की है. चौधरी ने बताया कि भारत की बनी कोरोना वैक्सीन देश में ही नहीं बल्कि 100 से ज्यादा देशों में लगाई जा रही है.
पढ़ें-सड़क हादसे में मृतक एक ही परिवार के 4 शवों का हुआ अंतिम संस्कार
कुछ राज्यों में कोरोना के एक बार फिर बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने कहा कि हमें सावधानी और सतर्कता रखने की जरूरत है. वैक्सीन लगाने के बाद भी आपको सावधानी रखनी की जरूरत है. निरन्तर मास्क लगा कर रखे और अपने हाथों को साबुन से धोते रहे.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता के पुराने चिकित्सालय स्थित जनता क्लिनिक में पूर्व मंत्री सी आर चौधरी को टीका लगाया गया. 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही 45 से 60 वर्ष के आयु के वो नागरिक जिनको कोई गम्भीर बीमारी है उनको भी टीका लगाया जा रहा है. साथ ही बताया, मेड़ता ब्लॉक में मंगलवार को करीब 1900 नागरिकों को कोरोना के टीके लगाए गए. चिकित्सा प्रभारी डॉ. अखिल गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में हर आमजन को जागरूक होकर कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए.