नागौर.मकराना क्षेत्र की मस्जिदों में शुक्रवार को सामूहिक रूप से आयोजित होने वाली जुम्मे की नमाज नहीं हो सकी. शहरभर की करीब 45 मस्जिदों में नमाज के समयानुसार जुम्मे की नमाज एक घंटे पहले अदा करवाई गई. वहीं पुलिस लगातार शहर के मस्जिदों के आसपास गश्त कर रही है.
बता दें कि शहर की सभी मस्जिदों में पांच-पांच लोगों को ही नमाज की अदायगी करने की अनुमति दी गई है. जिसके तहत पुलिस के आला अधिकारियों ने मस्जिदों का दौरा करते हुए यहां की नमाज अदायगी को लेकर की गई व्यवस्था की जांच की. शुक्रवार को मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा दोपहर 12:40 बजे अजान की सदा शुरू हुई. इसके साथ ही कुछ मस्जिदों को छोड़कर अन्य मस्जिदों में तकरीर का कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो सका.
मस्जिद के पास पुलिस जाब्ता हालांकि, सभी मस्जिदों में खत्बा पढ़ा गया और खत्ब पढ़े जाने के बाद दो रकाअत नमाज फर्ज जुम्मा की अदायगी की गई. वहीं नियमित पांच मुकतदियों ने जुम्मे की नमाज को अदा किया. इसके बाद मस्जिदों के इमामों ने देश की खुशहाली और कोरोना वायरस से निजाद दिलाने के लिए खुशुशी दुआएं खैर की.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में 35 तबलीगी जमाती Corona Positive, चिकित्सा मंत्री बोले- किसी को ये हक नहीं, खुद संक्रमित होकर दूसरों को संक्रमित करें
वहीं शहर के इमाम चौक गौड़ाबास में पुलिस के अधिकारी तैनात रहे. साथ ही यहां पर पुलिस की काफी सख्ती देखने को मिली. कोरोना वायरस के तहत मकराना की सीमाओं को सील करने के बाद मकराना में प्रवेश करने वालों से गहनता से पुलिस की ओर से पूछाताछ भी की गई. साथ ही कई संदिग्धों को क्वारांटाइन भी किया गया. उनके बारे में परिजनों को सूचित किया गया. इनके एक पखवाड़ा तक उचित दूरी बनाये रखे जाने के लिए भी कहा गया.