राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांभर झील में पहली बार एकसाथ जुटे देश के कई फोटोग्राफर, युवाओं को नेचर फोटोग्राफी के गुण भी सिखाए - Sambhar Photo Festival

दुनिया के कई देशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों और कई दुर्लभ श्रेणी के पक्षियों के प्रवास के लिए जानी जाने वाली सांभर झील में रविवार को कई फोटोग्राफर और पक्षी प्रेमी जुटे. नागौर में तीन दिवसीय पहला सांभर फोटो फेस्टिवल चल रहा है. जिसका समापन रविवार को होगा.

सांभर झील नागौर, Sambhar Photo Festival
नागौर में तीन दिवसीय पहला सांभर फोटो फेस्टिवल का हुआ आगाज

By

Published : Dec 21, 2019, 11:40 PM IST

नागौर.खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील में देशभर के कई फोटोग्राफर और पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लगा है. दरअसल, यहां पहला सांभर फोटो फेस्टिवल शुक्रवार को शुरू हुआ. जिसका रविवार को समापन होगा. वहीं, शनिवार को यहां कई फोटोग्राफर आए और सांभर झील में प्रवास करने वाले पक्षियों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. इसके साथ ही फोटोग्राफी और खासकर प्राकृतिक फोटोग्राफी में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को वरिष्ठ फोटोग्राफर्स ने गुण भी सिखाए.

बता दें कि पहला सांभर फोटो फेस्ट शुक्रवार को शुरू हुआ था. इसके दूसरे दिन रविवार को देश के कई जाने माने फोटोग्राफर्स और युवा फोटोग्राफर्स ने स्थानीय और प्रवासी पक्षियों के साथ ही प्रकृति के खूबसूरत नजारों को भी अपने कैमरे में कैद किया.

नागौर में तीन दिवसीय पहला सांभर फोटो फेस्टिवल का हुआ आगाज

सांभर झील में कड़ाके की सर्द सुबह में फोटोग्राफर्स में सूर्योदय के आकर्षक नजारे को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ रही. इसके साथ ही सुदूर ठंडे प्रदेशों से प्रवास पर आने वाले फ्लेमिंगो की तस्वीर लेने के लिए भी फोटोग्राफर्स उत्सुक दिखे. आयोजकों का कहना है कि प्रवासी पक्षियों की बड़ी मौजूदगी के साथ ही हैरिटेज कस्बे के रूप में पहचान रखने वाले सांभर को पर्यटन के नक्शे पर लाना और दुनिया को यहां की खूबसूरती से वाकिफ करवाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

पढ़ें- नागौर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकला मौन जुलूस

इस फेस्टिवल के दौरान रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. पिछले दिनों सांभर झील में एवियन बोटूलिज्म के कारण हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत पर फोटोग्राफर्स और पक्षी प्रेमियों ने चिंता भी जताई. पहले सांभर फोटो फेस्टिवल का समापन रविवार को समारोहपूर्वक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details