राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

112 डॉयल करने पर तुरंत मिलेगी आपात स्थिति में मिलेगी सुविधा, जिले को मिले 6 अत्याधुनिक उपकरणों से लैस वाहन - फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल सेवा

आपातकालीन स्थिति में त्वरित मदद के लिए डीडवाना कुचामन जिले की पुलिस व आम जनता के लिए मददगार होगी फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल. ये गाड़ियां जीपीएस और कैमरे सहित कई खूबियों से लैस हैं. जिले को फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल के रूप में 6 वाहन मिले हैं.

First response vehicle service in Didwana Kuchaman
फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 6:51 PM IST

कुचामनसिटी.शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब आपात स्थिति में तत्काल प्रभाव से सहायता मिलना संभव होगा. इसके लिए डीडवाना कुचामन जिला पुलिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 6 बोलेरो वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें 112 नंबर डायल करते ही आपको तुरंत ही पुलिस सहायता से फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल सेवा मिल जाएगी.

डीडवाना एडिशन एसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि अपराध हो या कोई आपात स्थिति पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचे, तो आमजन को बड़ी राहत मिलती है. डीडवाना कुचामन जिले को 6 फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल मिले हैं. ये गाड़ियां आधुनिक मोबाइल डाटा टर्मिनल कैमरा, एनवीआर वायरलैस सेट, जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी कई खूबियों से लैस है. इसके साथ ही दुर्घटना जैसी आपात स्थिति में मदद के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, स्ट्रेचर और अन्य आपातकालीन उपकरणों से भी इसे लैस किया गया है.

पढ़ें:First Response Vehicle: आपकी मदद के लिए राजस्थान पुलिस की 'फर्स्ट रेस्पोंस व्हीकल' लॉंच, जानिए कैसे करेंगी ये काम

थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि आमजन मोबाइल से 112 नंबर पर फोन करेंगे तो यह फोन सबसे पहले इस कंपनी के सर्वर पर जाएगा. वहां से तुरन्त नजदीकी लोकेशन पर कंपनी के ड्राइवर के पास कंपनी का जो मोबाइल नम्बर है. उस पर सूचना जाएगी. जिसके बाद वह गाड़ी में कंपनी द्वारा भेजी गई लोकेशन के लिए रवाना होगा. कंपनी के चालक के साथ एक हैड कांस्टेबल व दो सिपाही हथियारों से लैस होकर लोकेशन पर पहुंचेंगे.

पढ़ें:ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन

इन शहरों में पंहुचे वाहन:राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से डीडवाना जिले के डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना, परबतसर, नावां एवं लाडनूं थाने में ये वाहन पहुंचे हैं. इन सभी थानों में इनकी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. डूडी ने बताया कि इन वाहनों पर चारों और कैमरे लगे हैं, जिनका संबंध जिला मुख्यालय स्थित अभय कमांड सेंटर से है और वहां से भी इन वाहनों के लाइव वीडियो देखे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इससे किसी दुर्घटना के वक्त तत्काल मदद मुहैया कार्रवाई जा सकेगी और किसी भी तरह का अपराध होने पर भी पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details