राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के मकराना में साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा - नवगठित बोर्ड की पहली बैठक मकराना

मकराना नगर परिषद के नव गठित बोर्ड की प्रथम साधारण सभा की बैठक सोमवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित हुई. नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी ने परिषद की आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में नगर परिषद के सभी पार्षदों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

makrana news,  first general assembly of city council's newly formed board makrana,  first meeting of newly formed board makrana,  मकराना न्यूज़,  नगर परिषद की नव गठित बोर्ड की पहली साधारण सभा मकराना,  नवगठित बोर्ड की पहली बैठक मकराना
नगर परिषद के नव गठित बोर्ड की प्रथम साधारण सभा

By

Published : Dec 31, 2019, 11:43 AM IST

मकराना (नागौर).मकराना नगर परिषद के नव गठित बोर्ड की प्रथम साधारण सभा की बैठक सोमवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित हुई. सदन की गरिमा का इस बैठक में किसी भी प्रकार से ख्याल नहीं रखा गया और सदन सदस्यों के अलावा अन्य कई आम नागरिकों के मौजूद रहने की वजह से मुद्दों पर जिस प्रकार से चर्चा होनी चाहिए थी वैसे हो नहीं पाई. नगर परिषद के आयुक्त ने सदन के सदस्यों के अलावा बैठक में मौजूद अन्य लोगों को बाहर करने तक की जहमत नहीं की.

नगर परिषद के नव गठित बोर्ड की प्रथम साधारण सभा

इस वजह से हर एक मुद्दों पर सदन गुंजयमान होता रहा, जिसके चलते किसी को इस पहली साधारण सभा की बैठक का कोई भी मुद्दा समझ में नहीं आ रहा था. वहीं कुछ पार्षदों में आपसी नोक-झोंक भी हुई किन्तु नगर परिषद की सभपति सहित वरिष्ठ नेताओं ने मध्यस्ता करते हुए उनको शांत करवाया. इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने की. नगर परिषद की इस साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र चौधरी, सीडीपीओ राजबाला शर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता देवेन्द्र सिंघल आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल

मकराना नगर परिषद के नव गठित बोर्ड की प्रथम साधारण सभा की बैठक सोमवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित हुई. नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी ने परिषद की आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में नगर परिषद के सभी पार्षदों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया

नगर परिषद मकराना के आयुक्त संतलाल मक्कड ने जानकारी देते हुए बताया बैठक में कार्मिकों के स्थाईकरण, पदोन्नति, मृत आश्रित अनुकंपात्मक नियम के तहत नियुक्ति पर विचार, नगर परिषद के कार्य संचालन नियमों के तहत सभापति को अधिकार हस्तानांतरण की स्वीकृति पर विचार, नवीन वार्डो के अनुसार आगंबाडी केन्द्रों का गठन और कार्मिकों की नियुक्ति पर विचार, परिषद स्तर पर लंबित ऑडिट आक्षेप के निस्तारण तथा परिषद स्तर पर संविदा आधारित सफाई ठेके की स्वीकति पर विचार विमर्श किया गया. उक्त सभी मुददों को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

जबकि तत्कालिन कनिष्ठ अभियन्ता दीपकचंद गोयल के अभियोजन की स्वीकृति के मामले पर सभा में जमकर हंगामा हुआ और इस प्रस्ताव को सीरे से खारिज कर दिया गया. सभा के दौरान नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद इफ्तेखारूद्दीन गैसावत और पार्षद फारूख चौधरी के मध्यम पेयजल सप्लाई को ले कर बहस हुई. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गैसावत ने मध्यस्था करते हुए दोनों को शांत कराया. बैठक को संबोधित करते हुए सभापति श्रीमती भाटी ने कहा कि विकास के कार्यो को वार्ड पार्षदों की भावना के अनुसार बिना किसी भेद भाव के करवाया जायेगा. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गैसावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मकराना शहर की हर समस्या को सरकार और सरकार के मंत्रियों के समक्ष रखा जायेगा ताकि समय पर इन समस्याओं का समाधान हो सके. इसी प्रकार मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नेता और अधिकारी इमानदारी के साथ कार्य करें और समाज को दृष्टि रखते हुए कार्य करने से ही मकराना का विकास संभव है.

यह भी पढ़ें :CAA, NPR और NRC पर क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह...ईटीवी भारत से खास बातचीत

वहीं उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मकराना के विकास को ले कर एक रूप रेखा तैयार की जा रही है और विकास के कार्यो में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जायेगी. इसी के साथ यह भी कहा की सभी पार्षद शहर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें. बैठक में शौकत अली गौड़, मेहन्दी हसन गैसावत, नोरतमल सिंगोदिया, अब्दुल कयूम भाटी, शक्तिसिंह, फूल चौधरी, ईश्वरलाल बंजारा, शाहनवाज उर्फ शानू गहलोत, न्याज मोहम्मद सिसोदिया, आबिद हुसैन, फारूख अहमद गैसावत, मनोज कुमार, मोहम्मद मदनी आदि मौजूद रहे.

नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी ने परिषद की आज आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में नगर परिषद के सभी पार्षदों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस सभा में नगर परिषद के निवार्तमान सभापति शौकत अली गौड का जब सभापति ने स्वागत किया तो गौड ने भी सभापति के सीर पर हाथ रखते हुए उन्हे आशीष दिया. इसी प्रकार नगर परिषद सभापति ने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया को भी माला पहना कर उनका स्वागत किया जिस पर मुरावतिया ने सभापति को अपनी पुत्री के समान आशीष दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामनाएं की.

जबकि सभापति के पिता कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक मकराना जाकिर हुसैन गैसावत और बडे ससुर उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी भी बैठक में मौजूद रह कर सभापति की ओर से किये गये कार्यों को देखकर मुस्कुराते रहे. वहीं कई बुजुर्ग महिलाएं पार्षदों ने भी सभापति के सीर पर हाथ फेरते हुए उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details