नागौर.रुपये के लेनदेन के विवाद के चलते थानु गांव में होटल संचालक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में दो गोली लगने से होटल संचालक मनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना थाना पुलिस के साथ ही सीओ गणेशराम और एएसपी संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, थानु गांव में होटल संचालक का कुछ लोगों के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने मनदीप सिंह पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि एक गोली उसके पेट और दूसरी जांघ में लगी है. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गए. गोली लगने से घायल मनदीप को डीडवाना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.