राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : लाडनूं में कोयले से भरे ट्रक में लगी आग...आधे से ज्यादा कोयला जला - Nagaur fire in coal truck

लाडनूं कस्बे से गुजर रहे नागौर-सालासर हाईवे पर शुक्रवार को कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई. आग से ट्रक में रखा आधे से ज्यादा कोयला जलकर राख हो गया. राहगीरों और वाहन चालकों ने समय रहते ट्रक चालक को चेता दिया.

Nagaur fire in coal truck
कोयले से भरे ट्रक में लगी आग

By

Published : Apr 30, 2021, 6:37 PM IST

नागौर. लाडनूं कस्बे से गुजर रहे एक ट्रक में से अचानक धुआं निकलते देखा तो राहगीरों ने चालक मेहबूब को इत्तला दी. चालक ने ट्रक को साइड में लगाया और उतर कर चेक किया तो आवाक रह गया. ट्रक में रखा आधे से ज्यादा कोयला जल चुका था.

कोयले से भरे ट्रक में लगी आग

नागौर-सालासर हाईवे पर शुक्रवार को कोयले से भरे हुए चलते ट्रक में आग लगने की घटना हुई. राहगीर और वाहन चालक अगर समय पर चालक को आग की सूचना नहीं देते तो हादसा बड़ा हो सकता था. मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें- नागौर : चिरंजीवी योजना और विवाह समारोह पर विशेष नजर रखने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

सोजत से यमुनानगर ले जा रहे थे कोयला - ट्रक चालक ने बताया कि वे सोजत से कोयला लेकर यमुना नगर जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी में से धुआं उठता देख उन्हें हाइवे से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों ने चेताया. उन्होंने ट्रक रोककर देखा तो अंदर कोयले की बोरियों में आग लगी थी.

आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश की और लाडनूं नगरपालिका की दमकल को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची लाडनूं नगरपालिका की दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान ट्रक में रखा लाखों का कोयला जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details