राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : मकराना के मदरसा में लगी आग...लाखों का सामान जलकर राख - मकराना सिराजु मुनीर मदरसा

नागौर के मकराना सिराजु मुनीर मदरसा में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Fire caught in Madrasa of makrana, मकराना के मदरसा में लगी आग
अज्ञात कारणों से मदरसा में लगी आग

By

Published : Dec 1, 2020, 8:34 PM IST

मकराना (नागौर). क्षेत्र के चमनपूरा स्थित सिराजु मुनीर मदरसा के तीसरे मंजिल में मंगलवार को आग लग गई. इस आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग की सूचना से इलाके में दहशत का माहौल है.

अज्ञात कारणों से मदरसा में लगी आग

मदरसा में लगी आग के बारे में स्थानीय लोगों को उस समय जानकारी हुई, जब मदरसा की तीसरी मंजिल से धुआं उठने लगा. धुएं को देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पार्षद शाहनवाज गहलोत, हैदर अली सिसोदिया, एडवोकेट आबिद अली गौड सहित गणमान्य लोगों ने मदरसा पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

मदरसा के प्रधानाध्यापक गयूर अहमद खत्री ने बताया कि कोविड-19 के चलते मदरसा बंद हैं. ऐसे में बच्चों के बैठने और पढ़ने के लिए 135 नए डेस्क लाए गए थे, जो दूसरी मंजिल के हॉल में रखी हुई थी. जिसमें अचानक आग लग गई. आग से दूसरी मंजिल पर फर्नीचर, प्रोजेक्टर, पंखे और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. वहीं हॉल, कमरों की छत पूरी तरह डेमेज हो गई हैं. इसके अलावा निचली मंजिल की छत को भी नुकसान हुआ.

पढ़ें -LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का तीसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.42% मतदान

मदरसा सिराजुमुनिर शिक्षा समिति अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ हैं. उल्लेखनीय है कि इर मदरसा में कई गरीब बच्चों को कक्षा आठवी तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाती रही है. ऐसे में यहां पर लगी आग से जलकर राख हुए सामान के कारण बच्चों को आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details