नागौर.जिले के लाडनूं उपखंड के निम्बी जोधा गांव की बंजारा बस्ती में एक शराबी पिता ने कल अपने ही तीन मासूम बच्चों को फांसी पर लटकाकर निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद वह घटनास्थल से भाग गया था. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार बंजारा बस्ती में रहने वाले नाथूराम बंजारा कल अपने घर पर था और उसके तीनो बच्चों को छोड़कर आरोपी नाथूराम की पत्नी और उसकी मां खेतों में मजदूरी करने गई थी. पीछे से शराब के नशे में धुत नाथूराम बंजारा ने अपनी दो बेटियों सीमा, मनीषा और एक बेटे विशाल को फंदे पर लटका कर उनकी जान ले ली. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मजदूरी करने गई बच्चों की मां घर लौटी. उसने अपने बच्चों के शव फंदे से लटकते देखे तो उसके होश उड़ गए.उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे.