कुचामनसिटी. राजस्थान में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. वहीं, नागौर जिले में पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है और सुबह-शाम को ओस भी गिर रही है. तापमान में गिरावट होने लगी है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने भले ही आमजन को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया हो, लेकिन किसानों के लिए बेहद शुभ संकेत है. जितनी ठंड बढ़ती जाएगी, उतनी ही रबी की फसलों को फायदा होगा.
किसानों की मानें तो वर्तमान दौर में मौसम रबी की फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. सरसों, गेहूं, जौ और चना सहित अन्य सब्जियों की फसलें इस मौसम में अच्छी होंगी. उनका कहना है कि इस साल क्षेत्र में अगस्त और सितंबर के महीने में बारिश नहीं होने से खेतों से नमी गायब है. इस वजह से खरीफ की फसलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार सही समय पर सर्दी आ गई और लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों को फसलों में लाभ मिलता दिखाई दे रहा है.