मकराना (नागौर). भारतीय किसान संघ मकराना ने उपखंड अधिकारी कार्यालय मकराना पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की है. साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान नहीं होने पर व्यापक स्तर पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि नागौर जिला में पहले टिड्डी के हमले से किसान परेशान हुए हैं. इसके बाद अतिवृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. ब्याज मुक्त ऋण की सरकार के द्वारा घोषणा किए जाने के बाद भी किसानों को समय पर ऋण नहीं दिया जा रहा है.
नागौरः मकराना में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय किसान संघ मकराना ने उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की है. वहीं समस्याओं के समाधान नहीं होने पर व्यापक स्तर पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी है. इस दौरान किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
साथ ही डैमों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता होने के बाद भी फसलों की सिंचाई को लेकर पानी किसानों को उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है, जिसकी वजह से किसानों को अनेक प्रकार की दुश्वारियां हो रही है. सरकार से किसान लगातार समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे है. सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान नहीं किए जाने के कारण प्रदेश भर में किसान आक्रोशित होने लगा है और लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं बिजली बिलों जिस प्रकार से भेजी जा रही है, उससे किसान सबसे ज्यादा प्रभावित है और किसान बिल जमा करवाने में असमर्थ है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,334 नए केस आए सामने
बिजली बिलों में की जा रही गड़बड़ियों की वजह से किसानों को काफी दुश्वारियां हो रही है. इस समस्या के समाधान को लेकर सरकार को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए. विरोध प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों को लेकर यहां के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी को सौंपा है. इस मौके पर जिला युवा प्रमुख मोहन राम डारा, ओम गिटाला, तहसील अध्यक्ष रामनिवास नेत्रा, कालवा अध्यक्ष किसनाराम डुडी, मंत्री अर्जुन सिंह, सबलपुर अध्यक्ष नानूराम डूडी, रामचंद्र मेघवाल, राजेश डारा, बजरंग स्वामी सफेड़, परमाराम डारा, महेंद्र नाथ, छोटूराम चोयल, सरदार सिंह, राजू राम चोयल, आशीष पारीक, राजूराम भामु सहित कई किसान मौजूद रहे.