नागौर. जिले के कुचामन थाना इलाके के लिचाणा गांव में गोली लगने से युवक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पहले जहां भांवता निवासी महेंद्र गालवा नाम के युवक द्वारा लिचाणा में खुद पर ही पिस्टल से फायर कर खुदकुशी कर लेने की बात कही जा रही थी, वहीं अब मृतक महेंद्र के परिजनों की ओर से कुचामन पुलिस थाने में धारा 302 के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया गया है.
परिजनों के मुताबिक महेंद्र का लिचाणा गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में युवती ने उसे प्रेमजाल में फंसकर शादी की थी. परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम को महेंद्र को लिचाणा बुलाया गया और उसे मार दिया गया. परिजनों ने इसके आधार पर युवती के परिजनों के खिलाफ कुचामन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
मृतक के परिजन का कहना है कि, उसे गोली मारी गई है. क्योंकि मृतक को दो गोलियां लगी है. साथ ही पिस्तौल उलटी तरफ पड़ी हुई थी. जबकि मृतक को गोली भी पीछे से लगी है. ऐसे में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.