नागौर.देशभर में इस समय तबलीगी जमात से होकर आए लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिससे चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच नागौर जिले के लिए राहत भरी खबर है. ये बात सामने आई है कि तबलीगी जमात के निजामुद्दीन स्थित मार्केट से नागौर जिले का कोई भी शख्स शामिल नहीं था. नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 2 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस विभाग की ओर से तबलीगी जमात के मरकज निजामुद्दीन क्षेत्र में नागौर के किसी भी व्यक्ति की मौजूदगी होने की बात सामने नहीं आई है.
हालांकि इंटेलिजेंस ब्यूरो दिल्ली से निजामुद्दीन छेत्र के मोबाइल टावर की लोकेशन के आधार पर सभी समुदाय के 15 लोगों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गई थी. जिसके मुताबिक यह सभी शख्स 15 नागौर जिले के निवासी थे. पिछले दिनों निजामुद्दीन इलाके में इनकी लोकेशन पाई गई थी.