राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: सरपंच चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड किए कायम, Education को बताया पहली प्राथमिकता - interview of jagdish kadwasara

पंचायत चुनाव के तहत नागौर जिले की 194 ग्राम पंचायतों में दो चरणों मे चुनाव हो चुके हैं. इन सभी ग्राम पंचायतों में से जायल ग्राम पंचायत में जगदीश कड़वासरा ने सबसे ज्यादा वोट से जीत दर्जकर रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि गांव के विकास के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं.

नागौर लेटेस्ट खबर, नागौर जासोल पंचायत, राजस्थान पंचायत चुनाव परिणाम, rajasthan panchayat elections result, panchayat election 2020, interview of jagdish kadwasara, जगदीश कड़वासरा
जायल के जगदीश कड़वासरा का इंटरव्यू

By

Published : Jan 28, 2020, 1:44 PM IST

नागौर.गांव की सरकार चुनने के लिए जिले की 194 ग्राम पंचायतों में दो चरण में चुनाव हो चुके हैं. अब तीसरे चरण में नागौर की किसी भी ग्राम पंचायत में चुनाव नहीं हैं. ऐसे में बात अगर जिले में सबसे बड़ी जीत की करें, तो यह रिकॉर्ड जायल ग्राम पंचायत के खाते में गया है. यहां युवा प्रत्याशी जगदीश कड़वासरा 3 हजार 116 वोट से जीत दर्ज कर सरपंच बने हैं. जो जिले की 194 ग्राम पंचायतों में सबसे बड़ी जीत है.

जायल के जगदीश कड़वासरा का इंटरव्यू...

सबसे अधिक वोटों से हुई है जीत...

ईटीवी भारत से खास बातचीत में नव निर्वाचित सरपंच जगदीश कड़वासरा ने बताया कि गांव की 36 कौम ने उन्हें एकतरफा समर्थन दिया है. उनका प्रयास रहेगा कि गांव में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा की जहां भी कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरी करवाएंगे. उनका कहना है कि वे पिछले 10 साल से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. उनका अपना कार्यालय है, जहां आने वाले ग्रामीणों के काम करवाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करते हैं. यही कारण है कि पहली बार चुनाव लड़ा तो पूरे गांव ने एकतरफा समर्थन दिया. जिसका नतीजा जिले की सबसे बड़ी जीत के रूप में सामने आया है.

यह भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बांद्रा टर्मिनस के लिए 10 फरवरी को चलेगी विशेष Train

एजुकेशन होगी पहली प्राथमिकता...

जगदीश कड़वासरा का कहना है कि ग्राम पंचायत की स्कूलों में खाली पद बच्चों की पढ़ाई में सबसे बड़ी बाधा है, इसलिए इस दिशा में काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. युवाओं को आगे पढ़ाई और करियर निर्माण की जानकारी देने की दिशा में भी काम करने का उन्होंने दावा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि मूलभूत सुविधाओं का फायदा हर ग्रामीण को मिले, यह उनकी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- ओह हो! मां-बाप ने छोटी सी इच्छा नहीं की पूरी तो 2 बच्चियां घर ही छोड़कर चली गईं, पुलिस ने किया दस्तयाब

पहली बार लड़ा है चुनाव...

बता दें कि जायल ग्राम पंचायत में कुल 12 हजार 001 वोटर हैं. इनमें से 9 हजार 550 मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया. जगदीश कड़वासरा को 5 हजार 50 वोट मिले और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को महज 1 हजार 934 वोट मिले. इस तरह जगदीश कड़वासरा ने 3 हजार 116 वोट से जीत दर्ज की. जायल ग्राम पंचायत में जगदीश कड़वासरा की यह जीत इसलिए भी अलग मायने रखती है, क्योंकि यहां पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनमें से दो पूर्व में सरपंच रह चुके हैं, जबकि जगदीश ने पहली बार चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details