नागौर.गांव की सरकार चुनने के लिए जिले की 194 ग्राम पंचायतों में दो चरण में चुनाव हो चुके हैं. अब तीसरे चरण में नागौर की किसी भी ग्राम पंचायत में चुनाव नहीं हैं. ऐसे में बात अगर जिले में सबसे बड़ी जीत की करें, तो यह रिकॉर्ड जायल ग्राम पंचायत के खाते में गया है. यहां युवा प्रत्याशी जगदीश कड़वासरा 3 हजार 116 वोट से जीत दर्ज कर सरपंच बने हैं. जो जिले की 194 ग्राम पंचायतों में सबसे बड़ी जीत है.
सबसे अधिक वोटों से हुई है जीत...
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नव निर्वाचित सरपंच जगदीश कड़वासरा ने बताया कि गांव की 36 कौम ने उन्हें एकतरफा समर्थन दिया है. उनका प्रयास रहेगा कि गांव में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा की जहां भी कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरी करवाएंगे. उनका कहना है कि वे पिछले 10 साल से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. उनका अपना कार्यालय है, जहां आने वाले ग्रामीणों के काम करवाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करते हैं. यही कारण है कि पहली बार चुनाव लड़ा तो पूरे गांव ने एकतरफा समर्थन दिया. जिसका नतीजा जिले की सबसे बड़ी जीत के रूप में सामने आया है.
यह भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बांद्रा टर्मिनस के लिए 10 फरवरी को चलेगी विशेष Train