नागौर. राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में 28 जनवरी को वोटिंग है. इसे के तहत नागौर के 1 नगर परिषद सहित 8 नगरपालिकाओं में मतदान हुआ. जिले के 9 निकायों के 315 वार्ड में होनेवाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया.
बता दें कि जिले मे 49 जोनल मजिस्ट्रेट और 20 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए. साथ ही 61 अति संवेदनशील और 38 संवेदनशील बूथों पर विशेष पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. नागौर जिले में 315 वार्ड पर 13 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 486 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 83 हजार 104 मतदाता हैं. जिले में 1070 प्रत्याशी का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं नागौर नगर परिषद में 59 वार्डों में होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 231 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है.
बता दें कि वार्ड संख्या 1,5,7, 11, 15, 18, 24, 26, 28, 31, 34, 42, 47 और 48 में कांटें की टक्कर है. वहीं मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. मतदाताओं की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई.