राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर के प्रथम चरण में 241 ग्राम पंचायतों में नामांकन की स्थिति साफ

नागौर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरम के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले चरण की 241 ग्राम पंचायतों पर 5091 पंच और 2315 सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए. वहीं 1387 वार्ड पंच का निर्विरोध चुने जाना तय है.

Nagaur Panchayat Election, नागौर न्यूज
नागौर के प्रथम चरण में 241 ग्राम पंचायतों में नामांकन की स्थिति साफ

By

Published : Jan 9, 2020, 7:27 PM IST

नागौर.जिले में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम चरण में नागौर जिले के कुचामन, नागौर, जायल, मकराना, मूंडवा, डीडवाना, मौलासर की 241 ग्राम पंचायतों पर 5091 पंच और 2315 सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए. 1387 वार्ड पंच का निर्विरोध चुना जाना तय है. नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे.

नागौर के प्रथम चरण में 241 ग्राम पंचायतों में नामांकन की स्थिति साफ

प्रथम चरण में जिले की 241 ग्राम पंचायतों में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. इसके साथ ही नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि अब तक 241 ग्राम पंचायतों में से कोई भी ग्राम पंचायत ऐसी नहीं है, जिसमें सिंगल आवेदन प्राप्त हुआ. साथ ही जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि प्रथम चरण के लिए मोलासर की 27 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 326 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए. वहीं 309 वार्ड पंच के लिए 513 नाम निर्देशन पत्र पेश हुए. 174 निर्विरोध वार्ड पंच का चयन होना तय है.

वहीं जायल की 38 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 294 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए और 452 वार्डों के लिए 701 नाम निर्देशन पत्र वार्ड पंचों के पेश हुए. जिसमें 292 निवरोध वार्ड पंच निर्विरोध वार्ड पंच चयन होना तय है. नागौर पंचायत समिति के अधीन 40 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 280 नाम निर्देशन पत्र पेश हुए और 458 वार्डों के लिए 882 नाम निर्देशन पत्र वार्ड पंचों के पेश हुए. जिसमें 214 वार्ड पंच का निर्विरोध चयन होना तय है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कसी कमर, चिन्हित किया अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ

खींवसर पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 249 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए. 362 वार्डों के लिए 647 नाम निर्देशन पत्र वार्ड पंचों के प्राप्त हुए. जिसमें 167 वार्ड पंच निर्विरोध चयन होना तय है. चुनाव को लेकर सभी बूथों पर सेक्टर प्रभारियों की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग सहित बिजली पानी की व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने विशेष निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details