नागौर. जिले में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए चुनाव 5 पंचायत समितियों में प्रथम चरण का कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले के प्रथम चरण में पंचायत चुनाव को लेकर 5 पंचायत समितियों की 136 ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है, जहां मौलासर, जायल, नावा, मूंडवा, पंचायत समितियों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे. नागौर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरपंच पद के लिए 1231 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है. वहीं 540 सरपंच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए है.
बता दें, कि मोलासर की 27 ग्राम पंचायत, जायल की 38 ग्राम पंचायत, नागौर की 40 ग्राम पंचायत, नावा की 24 ग्राम पंचायत, मुंडवा की 7 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव होंगे, साथ ही प्रथम चरण में नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 79609 मतदाता हैं, जिसमें 94948 पुरुष मतदाता और 85661 महिला मतदाता है.