नागौरःगांव की सरकार चुनने वाले इस चुनाव में 77% से भी ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं नागौर जिले में मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हुई, जिन्हें तुरंत ही बदल दिया गया.
नागौर के 5 पंचायत समिति में चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न बता दें कि सरपंच के पद के लिए 135 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने ईवीएम के जरिए वोट कास्ट किया. जायल पंचायत समिति की 1 ग्राम पंचायत पर सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस चुनाव में सरपंच बनने के लिए 680 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा कर रहे थे.
पढ़ेंःगांवां री सरकारः ग्रामीण सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह
गौरतलब है कि, प्रथम चरण के लिए मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नागौर जिले की पांच पंचायत समितियों में सरपंच के चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल देखने को नजर आया. वहीं पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाता अपना वोट कास्ट करने के प्रति ज्यादा जागरूक नजर आए. इसका सबूत शुक्रवार को हुए मतदान बूथों पर लंबी-लंबी कतारों को माना जा सकता है. शाम 5:00 बजे तक सभी पंचायत समितियों में औसतन 70% मतदान हुआ है.
पढ़ेंःगांवां री सरकार: सीकर की 161 ग्राम पंचायतों में दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.91 फीसदी मतदान
वहीं शाम 5:00 बजे तक जायल मे 76.39 % नागौर में 76.16 % मूंडवा में 82.28 % नावा में 69.69 मोलासर में 70.73% मतदान हुआ है.
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने प्रथम चरण के तहत हुए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के लिए मतदाताओं का आभार भी जताया है.