नागौर.भिडासरी गांव की पुराने प्राइमरी स्कूल की छत अचानक ढह गई. जिसके कारण स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई. राहत की बात यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोरोना की वजह से स्कूल बंद है. रात में छत गिरने से जान माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ
नागौर में भिडासरी गांव में तेज बारिश से स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला - भिडासरी गांव में छत गिरी
नागौर जिले के लाडनूं उपखंड के भिडासरी गांव में स्कूल की छत की पटिया टूट कर अचानक गिर गई. रात भर छत पर पानी भरा रहने के चलते स्कूल की छत अचानक गिर गई. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया.
भिडासरी गांव में छत गिरी
ये भी पढ़ें -किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना लाडनूं उपखण्ड के जुड़े अधिकारियों को दी. आखिरकार PWD और शिक्षा विभाग लाडनूं ने मौके पर जाकर अपनी रिपोर्ट बनाते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना को रिपोर्ट दी है. वे आपदा विभाग नागौर को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे.