राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में DST टीम की कार्रवाई, 25 लाख की कीमत के अफीम के पौधे जब्त - Nagaur News

नागौर में मंगलवार को डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए 5200 अफीम के पौधे जब्त किए हैं. जब्त अफीम की बाजार में कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

Poppy plants seized in Nagaur,  Nagaur police action
नागौर में DST टीम की कार्रवाई

By

Published : Mar 9, 2021, 8:23 PM IST

नागौर. जिले में डीएसटी (District Special Team) की ओर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए के अफीम के पौधे बरामद किए हैं.

नागौर में DST टीम की कार्रवाई

पढ़ें- डूंगरपुर: 4 सूने घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और जेवरात लेकर फरार

पांचौड़ी थानाप्रभारी मोहम्मद निसार ने बताया कि डीएसटी और पुलिस की टीम ने खींवसर थाना क्षेत्र के बिरलोका में कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी है. यह खेती सरसों की फसल के बीच की जा रही थी. डीएसटी प्रभारी विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिहागो की ढाणी और हेमपुरा में दबिश दी गई, जहां खेत में करीब 10 क्यारियों में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. टीम ने मौके से अफीम के 5200 पौधे जब्त किए हैं.

थाना अधिकारी मोहम्द निसार ने बताया कि जब्त अफीम की बाजार में कीमत करीब 20 से 25 लाख रुपए तक हो सकती है. उन्होंने बताया कि हेमपुरा निवासी देवाराम सियाग के खेत में कार्रवाई की गई. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल, टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- अजमेर-ब्यावर रिश्वत मामला: एसीबी ने दलाल कैलाश कुमावत को भेजा जेल

बता दें, कुछ दिनों पहले मेड़तारोड थाना क्षेत्र के दत्ताणी गांव में भी एक ढाबे पर से भारी मात्रा में अवैध शराब और डोडा-पोस्त बरामद की गई थी. साथ ही तीन किलो विस्फोटक भी बरामद किया गया था. गश्त के दौरान जिला विशेष टीम ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details