नागौर. जिले में डीएसटी (District Special Team) की ओर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपए के अफीम के पौधे बरामद किए हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर: 4 सूने घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और जेवरात लेकर फरार
पांचौड़ी थानाप्रभारी मोहम्मद निसार ने बताया कि डीएसटी और पुलिस की टीम ने खींवसर थाना क्षेत्र के बिरलोका में कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी है. यह खेती सरसों की फसल के बीच की जा रही थी. डीएसटी प्रभारी विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिहागो की ढाणी और हेमपुरा में दबिश दी गई, जहां खेत में करीब 10 क्यारियों में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. टीम ने मौके से अफीम के 5200 पौधे जब्त किए हैं.