नागौर.इंदिरा गांधी नहर का पानी आ जाने और अमृत जल योजना से जुड़ जाने के बाद भी नागौर में लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल संकट के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड वासियों में रोष है कि विरोध-प्रदर्शन के बाद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
नागौर नगर परिषद और जलदाय विभाग के बीच आपसी सामंजस्य ना होने के कारण नियमित जल की सप्लाई नही हो पा रही है. मामले में नगर परिषद के आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने कहा कि नागौर में इन दिनों अमृत अभियान के तहत लाइन की खुदाई की जा रही है. इसके चलते पानी की पर्याप्त सप्लाई करने में परेशानी हो रही है. साथ ही जलदाय विभाग में ज्यादातर पद खाली पड़े हैं. इस कारण पेयजल सप्लाई और मॉनिटरिंग में परेशानी का सामना करना रहा है.