कपासन (नागौर).जिले के कपासन क्षेत्र में अफीम की फसल पर फूल निकल कर डोडे बनना आरम्भ हो गए हैं. जिसके चलते आगामी 20 से 25 दिनो में फसल पक कर तैयार हो जाएगी. जिसमें फरवरी के प्रथम पखवाड़े में अफीम फसल में चीर लगाने और अफीम संग्रहण का कार्य आरम्भ हो जाएगा.
अफीम काश्तकारों का मानना है कि दीपावली से पूर्व बोई गई फसल बिना किसी शीत लहर की चपेट में आए. किसानों को अच्छा फायदा देती है. अगेती फसल में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी कम देखने को मिला है. जिन किसानों ने अफीम की बुवाई देरी से की है. उनमें विगत एक सप्ताह से मौसम में आए बदलाव के चलते शीतलहर और कोहरे के कारण अफीम के पत्ते मुरझाने लगे थे, जिन्होंने कृषि वैज्ञानिकों की मदद से फसलों का उपचार करवाया.