कुचामनसिटी.आधुनिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार के कारण आज बड़े शहरों की तरह ही छोटे शहरों में भी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है. जिसकी ताजा बानगी नागौर के मेड़ता में देखने को मिली. शहर के भट्टा तिराहा कॉलेज रोड पर स्थित चौधरी भीखाराम नैनी देवी मेमोरियल विनायक रूप हॉस्पिटल में के एमडी डॉ. कपिल राज लटियाल के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने सालों से पेट दर्द से परेशान एक महिला का जटिल ऑपरेशन किया. वहीं, ऑपरेशन करके महिला के पेट से छह किलो 800 ग्राम वजनी जटिल गांठ को निकाला गया.
अस्पताल की ओर से बताया गया कि पाली जिले के केकिनड़ा निवासी एक महिला पिछले लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी. उसके परिजन जोधपुर, अजमेर सहित अन्य बड़े शहरों में उसका उपचार करा चुके थे, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल रही थी. आखिरकार वो यहां इलाज के लिए आए, जहां सर्जन डॉ. हनुमान सहाय बुनकर ने परिजनों को जांच के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी. साथ ही बताया कि महिला के ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय के पास अंडाशय से 6 किलो 800 ग्राम वजनी गांठ को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.