नागौर. जिले के जेएलएन अस्पताल (Accident in Nagaur) में एक सरकारी डॉक्टर ने सुबह ड्यूटी पर आने के दौरान हॉस्पिटल परिसर में अपनी कार से तीन लोगों को कुचल दिया. साथ ही एक प्राइवेट एंबुलेंस को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबाकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है. ये हादसा गुरुवार को हुआ.
जानकारी के अनुसार, नागौर के जेएलएन अस्पताल के परिसर में डॉक्टर वाई एस नेगी नशे में धुत होकर कार चलाता हुआ पहुंचा और 3 लोगों को कुचल दिया. हादसे में चेनार निवासी भंवरलाल मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नागौर निवासी नजमा बुरी तरह से घायल हो गईं. एक महिला को गंभीर चोट आई है. अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट पद पर तैनात डॉक्टर नशे में इतना धुत था कि तीनों को कुचलते हुए वहां खड़ी एक एंबुलेंस में जाकर टक्कर मार दी. इसके बाद डॉक्टर की कार अस्पताल परिसर में एक पेड़ से जा टकराई. हादसे के बाद अस्पताल परिसर के कार्मिक डॉक्टर को अस्पताल के अंदर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर नेगी को अस्पताल के कार्मिक ने पीछे के दरवाजे से फरार करवा दिया.