मकराना (नागौर).जिले में मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी मकराना दौरे पर रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद वार्ड संख्या 32 में अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन स्थल का निरीक्षण किया. वहीं इस भवन के निर्माण को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों सहित नगर परिषद मकराना के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली.
साथ ही कलेक्टर ने भवान के निर्माण को लेकर यहां पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से समाज के हर एक तबके को लाभ होगा और इसकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी सभी को लेनी होगी. इसके साथ ही इन्होने यहां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया.
इसके अलावा डॉ. सोनी ने यहां के लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही मुंह पर मास्क लगाए रखने और नियमित रूप से हाथों को सैनिटाइज करने की बात कही. डीएम सोनी ने यहां पर मौजूद लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकरी ली और सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया.