राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: मकराना दौरे पर रहे डीएम सोनी - etvbharat hindi news

नागौर में मंगलवार को जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी मकराना के दौरे पर रहे. जिसके तहत उन्होंने नगर परिषद वार्ड संख्या 32 में अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन स्थल का निरीक्षण किया.

nagaor news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, नागौर न्यूज
डीएम सोनी मकराना दौरे पर रहे

By

Published : Oct 6, 2020, 7:22 PM IST

मकराना (नागौर).जिले में मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी मकराना दौरे पर रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद वार्ड संख्या 32 में अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन स्थल का निरीक्षण किया. वहीं इस भवन के निर्माण को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों सहित नगर परिषद मकराना के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली.

साथ ही कलेक्टर ने भवान के निर्माण को लेकर यहां पर मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से समाज के हर एक तबके को लाभ होगा और इसकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी सभी को लेनी होगी. इसके साथ ही इन्होने यहां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया.

इसके अलावा डॉ. सोनी ने यहां के लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही मुंह पर मास्क लगाए रखने और नियमित रूप से हाथों को सैनिटाइज करने की बात कही. डीएम सोनी ने यहां पर मौजूद लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकरी ली और सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया.

इससे पहले कलेक्टर ने मकराना की विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रहे मतदान की प्रक्रिया को भी देखा. साथ ही मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने मतदान केन्द्रों पर लगे कार्मिकों को हिदायत दी कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गडबडी नहीं हो और अगर कोई गलत हरकत करता है तो उसकी सूचना अधिकारियों को शीघ्र दी जाए.

पढ़ें:कलेक्टर से बदसलूकी मामले में सांसद और विधायक सहित 150 के खिलाफ मामला दर्ज

डीएम की ओर से मकराना के कई क्षेत्रों का दौरा किया गया और सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक मतदान होने व स्थानीय प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. इस मौके पर मकराना उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details