नागौर. अजमेर संभागीय आयुक्त डाॅ. वीणा प्रधान ने कहा कि जिले में जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार लाया जाए. इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नीचले स्तर पर प्रभावी माॅनिटरिंग रखें. संभागीय आयुक्त बुधवार को कलेक्ट्रट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी. नागौर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मौजदूगी में हुई इस समीक्षा में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने मनरेगा के तहत अब तक हुए विकास कार्य और वर्तमान में कार्यरत श्रमिकों की संख्या सहित नए कामों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की.
संभागीय आयुक्त ने सरकारी स्कूलों में मनरेगा के तहत होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मिलकर माॅनिटरिंग रखें. संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने वाले उद्यमियों को बैंक से आने वाले परेशानियों को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. इस पर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इसके लिए लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से सभी बैंकों से समन्वय किया जाकर उ़द्योग और स्वरोजगार से जुड़े ऋण आवेदनों पर आ रही समस्याओं को दूर किया जा रहा है.