राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: मकराना के 55 वार्डों में खाद्य सामग्री का वितरण - सामग्री का वितरण कर राहत का कार्य

नागौर के मकराना नगर परिषद के 55 वार्डों की जनता को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित कार्मिकों ने भी आर्थिक सहयोग देकर अपना योगदान दिया है. वहीं, खाद्य सामग्री से भरे वाहन को सभापति समरीन भाटी और उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी ने रवाना किया.

Nagaur news, नागौर की खबर
मकराना के 55 वार्डों में खाद्य सामग्री का वितरण

By

Published : Mar 31, 2020, 8:59 PM IST

मकराना (नागौर).जिले के मकराना नगर परिषद के 55 वार्डों में मंगलवार को खाद्य सामग्री का किट का वितरण किया गया. वहीं, खाद्य सामग्री के वितरण का कार्य मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी और उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी की निगरानी में जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों के आर्थिक सहयोग से किया गया.

पढ़ेंःऐसे भागेगा CORONA : ग्रामीणों ने उठाया 'लठ', बॉर्डर पर टांगा बैनर- बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

इसके बाद सभापति और उप सभापति ने नगर परिषद के सभी पार्षदों को इसके बारे में सूचित किया कि उनके वार्ड में खाद्य सामग्री पहुंच रही है और वे 20-20 किट प्राप्त करें. साथ ही कहा गया कि वार्ड के बेहद जरूरतमंद परिवारों में ही खाद्य सामग्री का वितरण कर राहत का कार्य किया जाए.

साथ ही वार्ड पार्षदों से आह्वान किया गया कि अगर और भी खाद्य सामग्री की जरूरत पड़े तो उसके बारे में सूचित करें. ताकि अन्य लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जा सके. नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों और अधिकारियों के सहयोग से खरीद की गई खाद्य सामग्री से भरे वाहन को सभापति समरीन भाटी और उपसभापति सलाम भाटी ने रवाना किया.

पढ़े- नागौर: सरकारी राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री का वितरण शुरू

इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद इफ्तेखारूद्दीन उर्फ इफूजी गैसावत, मोहम्मद इरशाद गैसावत, नोरतमल सिंगोदिया, पूर्व पार्षद मंसूर अख्तर चौधरी, मुख्त्यार अहमद गहलोत, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, महामंत्री मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गैसावत, एडवोकेट अब्दुल मतीन सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details