राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात का खुलासा...एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - लूट की वारदात का खुलासा

नागौर के चितावा थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. दोनों आरोपियों ने 30 जुलाई को इस वारदात को अंजाम दिया था.

नागौर पुलिस की कार्रवाई,  nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  चितावा थाना पुलिस,  robbery case in nagaur,  नागौर में लूट मामला
एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 4:37 PM IST

नागौर.जिले की चितावा थाना पुलिस ने घाटवा के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी नेमीचंद के साथ हुई 83 हजार रुपए की लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. वहीं आरोपी जितेंद्र से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

लूट की वारदात का खुलासा

कुचामन वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल ने बताया कि 30 जुलाई को दिन में 2 नकाबपोश युवकों ने बाइक पर घाटवा से मानजी की ढाणी जा रहे नेमीचन्द की बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसको रोका था. उससे मारपीट कर 83 हजार रुपए, एक टैबलेट और अन्य उपकरण लूट कर ले गए थे. नेमीचंद की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ेंःनए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बुलाई जाएगी रिव्यू मीटिंग, राहत देने पर होगी चर्चा : खाचरियावास

पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देश पर एएसपी संजय गुप्ता ने हेड कांस्टेबल छोटूराम, कांस्टेबल पुखराज, विकास और शिवराज की एक विशेष टीम बनाई. इस टीम ने सीकर, नागौर और जयपुर जिलों के सक्रिय और संदिग्ध अपराधियो से पूछताछ की. साथ ही हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपरधियों के ठिकानों पर दबिश दी.

आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और घाटवा निवासी जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस मामले में सीकर निवासी घीरेन्द्र की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वृत्ताधिकारी मोटाराम ने बताया कि मामले के दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी मुकदमें दर्ज हैं. वहीं जितेंद्र से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details