राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मकराना सरपंच संघ के चुनाव हुए संपन्न, दिलीप सिंह गैलासर चुने गए नए सरपंच - राजस्थान सरपंच चुनाव की खबर

मकराना में दिलीप सिंह गैलासर को सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष चुना गया. इसकी घोषणा पूर्व विधायक गैसावत ने की. साथ ही कहा कि मकराना के विकास को लेकर जो भी समस्याएं आएंगी उनका समाधान प्राथमिकता से करवाया जाएगा.

मकराना का सरपंच चुनाव, Sarpanch election of Makrana
दिलीप सिंह गैलासर चुने गए नए सरपंच

By

Published : Oct 15, 2020, 6:23 PM IST

मकराना (नागौर).शहर के चमनपुरा स्थित कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के निवास स्थान पर गैसावत की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित 22 सरपंचों की एक बैठक हुई. इस बैठक में दिलीप सिंह गैलासर को सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष चुना गया है. इस दौरान उपस्थित सरपंच और उनके प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से गैलासर सरपंच दिलीप सिंह को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी.

दिलीप सिंह गैलासर चुने गए नए सरपंच

इस अवसर पर पूर्व विधायक गैसावत ने कहा कि सरपंच संघ अध्यक्ष का पद वैसे तो असंवैधानिक है परंतु सरपंचों को संगठित रखते हुए सरकार के समक्ष जनता के विकास से जुड़े मुद्दे सामूहिक रूप से रखने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने यहां पर मौजूद सरपंचों को विश्वास दिलाया कि मकराना के विकास को लेकर जो भी समस्याएं आएंगी उनका समाधान प्राथमिकता से करवाया जाएगा.

पढ़ेंःअलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई, जितेंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष

वहीं, अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित सरपंचों से आग्रह किया कि वे संगठित रहे और विकास के कार्यों पर ध्यान केंद्रित करे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से पालन करते हुए क्षेत्र के विकास में पूर्ण भागीदारी देंगे.

इस मौके पर गैसावत सहित पंचायत समिति प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित, हिम्मत सिंह मामड़ौली, दिलीप सिंह चौहान, सरपंच नरेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह कालवा, भवानी सिंह नावद, भंवरलाल मेघवाल, रामनिवास कटारिया, पीसीसी सदस्य अयूब गैसावत सहित अन्य सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह गैलासर का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details