राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना SDM अंशुल सिंह बेनीवाल हुए कोरोना संक्रमित, कचहरी परिसर 7 दिनों तक रहेगी जीरो मोबिलिटी

नागौर में डीडवाना के उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. डीडवाना एसडीएम ऑफिस और कचहरी परिसर में 7 दिनों के लिए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. बार संघ ने भी 7 दिनों तक कार्य स्थगन का प्रस्ताव पारित किया है.

Nagaur News, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
डीडवाना के उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 24, 2020, 7:30 PM IST

नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता आंकड़ा अब सभी के लिए चिंता का कारण बन चुका है. जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ ऑफिस और डीएसओ ऑफिस के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब डीडवाना उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

डीडवाना के उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल हुए कोरोना संक्रमित

पढ़ें:अंता में CORONA का प्रकोप जारी, 14 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल ने रविवार को जांच के लिए सैंपल दिया था, उनकी रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं, जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम अंशुलसिंह क्वॉरेंटाइन हो गए हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में उपचार करवा रहे हैं. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम कचहरी परिसर पहुंची और एसडीएम ऑफिस के साथ ही तहसील के सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए.

कचहरी परिसर को खाली करवा लिया गया है और कोर्ट में अपने काम से आए लोगों को वापस भेज दिया गया. एसडीएम के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डीडवाना कचहरी परिसर को 7 दिनों के लिए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. इसके साथ ही डीडवाना बार संघ ने भी 7 दिन के कार्य स्थगन का प्रस्ताव पारित किया है और वकीलों को भी घर पर क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें:जिले में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1080

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एसडीएम अंशुल सिंह बेनीवाल लगातार बैठकों में शामिल हो रहे थे. इन बैठकों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटाकर स्क्रीनिंग करवा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details