राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Didwana Municipal Council : अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, चार कमर्शियल कॉम्पलेक्स किए सीज

डीडवाना में अवैध रूप से बनाए जा रहे चार कॉम्पलेक्स को नगर परिषद ने सीज कर दिया. चारों कॉम्पलेक्स पर नोटिस चस्पा कर नगर परिषद ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Four illegal commercial complexes seized
अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 1:59 PM IST

कुचामन सिटी.डीडवाना शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माण कार्यों पर नगर परिषद प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने बिना अनुमति के निर्माण जारी रखने वाले चार व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया. यही नहीं, परिषद ने कॉम्प्लेक्स के मालिक को भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

चार कॉम्प्लेक्स पर हुई कार्रवाई : नगर परिषद के आयुक्त रोहित मील ने बताया कि डीडवाना शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद की स्वीकृति के बिना ही मार्केट निर्मित किए जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर उनकी अगुवाई में टीम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को रुकवा दिया. मार्केट पर नोटिस चस्पा कर नियमों का उल्लंघन करने पर चार कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को परिषद ने सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें : सांड की टक्कर से मौत पर नगर निगम पर लगाया 5 लाख रुपए का हर्जाना

2 मालिकों को 20 बार दिया गया था नोटिस : उन्होंने बताया कि इन अवैध निर्माण को लेकर काफी समय से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं. दो कॉम्पलेक्स के मालिकों को इस निर्माण को रोकने के लिए 20 बार नोटिस भी दिया गया था, लेकिन निर्माणकर्ताओं ने नोटिस पर ध्यान न देकर अवैध निर्माण को जारी रखा, जिस पर शुक्रवार को नगर परिषद ने कार्रवाई कर चार मार्केट को सीज कर दिया है. आयुक्त ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद भी अगर निर्माण कार्य जारी रखा जाता है तो निर्माणकर्ताओं के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details