कुचामन सिटी.डीडवाना शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माण कार्यों पर नगर परिषद प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने बिना अनुमति के निर्माण जारी रखने वाले चार व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया. यही नहीं, परिषद ने कॉम्प्लेक्स के मालिक को भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
चार कॉम्प्लेक्स पर हुई कार्रवाई : नगर परिषद के आयुक्त रोहित मील ने बताया कि डीडवाना शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद की स्वीकृति के बिना ही मार्केट निर्मित किए जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर उनकी अगुवाई में टीम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को रुकवा दिया. मार्केट पर नोटिस चस्पा कर नियमों का उल्लंघन करने पर चार कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को परिषद ने सीज कर दिया.