कुचामन सिटी. डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में पिछले 1 महीने से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की गश्त केवल शहरी क्षेत्र में ही की जाती है, लेकिन चोर ग्रामीण क्षेत्रों को भी निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोना-चांदी ले भागे. ग्रामीण क्षेत्रों में अब गांव के लोग ही अपने गांव की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर देर रात्रि तक गश्त कर रहे हैं.
बता दें कि कुचामन थाना क्षेत्र के नवादों की ढाणी में पिछले दिनों एक साथ 3 घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद ढाणी के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस अब तक ना तो मामले का खुलासा कर पाई है और न ही इस इलाके में पुलिस की गश्त नजर आई है. इसके चलते चोरों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने अब खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. क्षेत्र में चोरों की सक्रियता के मद्देनजर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है.