राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jal Jeevan Mission Scheme : जल जीवन मिशन योजना में राजस्थान का प्रदर्शन खराब, लेकिन डीडवाना प्रदेश में अव्वल - ETV bharat Rajasthan news

नागौर जिले का डीड़वाना ब्लॉक जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) में पहले स्थान पर रहा. जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जे के चारण ने बताया कि डीडवाना ब्लॉक में अब तक 92 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नल कनेक्शन उपलब्ध हो चुका है.

Didwana block of Nagaur district stood first in Jal Jeevan Mission scheme
जल जीवन मिशन योजना में

By

Published : Jun 4, 2022, 8:30 PM IST

डीडवाना (नागौर). जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) में भले ही राजस्थान का प्रदर्शन काफी खराब रहा हो, लेकिन इस मामले में डीडवाना ब्लॉक पूरे प्रदेश भर में एक नम्बर पर रहा है. ग्रामीण परिवार को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने और महिलाओं को दूर से पानी लाने के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए प्रारंभ की गई. जल जीवन मिशन योजना में डीडवाना ब्लॉक पूरे प्रदेश भर में एक नम्बर पर रहा है.

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जे के चारण ने बताया कि डीडवाना ब्लॉक में अब तक 92 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नल कनेक्शन उपलब्ध हो चुका है. वहीं मौलासर ब्लॉक में 82 प्रतिशत तो लाडनूं में 57 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध हो चुका है. प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर डीडवाना 92 प्रतिशत लक्ष्य के साथ प्रथम रहा है.

जे के चारण,अधिशासी अभियंता

पढ़े:Jal Jeevan Mission Rajasthan: बिना पेयजल सोर्स के अधिकारियों ने बना डाली योजनाएं, भाजपा ने खामियों पर उठाए सवाल

जीवन मिशन योजना में देशभर में अब तक 50.22 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों को इस मिशन तहत जोड़ा जा चुका है. वहीं राजस्थान में अब तक 24.6 प्रतिशत लोगों को नल कनेक्शन दिए है. आंकड़ों के लिहाज से बात की जाए तो डीडवाना ब्लॉक में कुल 37,195 ऐसे घर हैं, जहां पानी के कनेक्शन दिए जाने हैं. जिनमें से 34142 घरों में जलजीवन मिशन के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं. वहीं मौलासर ब्लॉक में कुल 25,988 घर ऐसे हैं. जहां पानी के कनेक्शन दिए जाने थे. जिनमें से जलदाय विभाग की ओर से 21231 घरों में कनेक्शन दे दिए गए हैं. वहीं लाडनूं ब्लॉक में 37043 घरों में से 21004 घरों में अब तक कनेक्शन दिए गए हैं.

बता दें कि अब तककुल 1 लाख 226 घरो में से 76 हजार 477 घर घेरलू कनेक्शन से लाभन्वित हुए हैं. इनका औसत प्रतिशत अगर देखा जाए तो यह 76 प्रतिशत के करीब है. दूसरी और नागौर जिले का औसत प्रतिशत 47.26 प्रतिशत है, तो राजस्थान राज्य का औसत 24.68 प्रतिशत और राष्ट्रीय औसत प्रतिशत 50.28 प्रतिशत है. वहीं जल जीवन मिशन के तहत नागौर में 270 गांवो में से 74 गांवो में सौ प्रतिशत घेरलू कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त कर चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details