राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कॉमर्शियल बैंकों से लिया गया किसानों का ऋण माफ करने के लिए बातचीत जारी : सचिन पायलट

कमर्शियल बैंकों से लिए गए किसानों का ऋण माफ करने के लिए प्रदेश सरकार बातचीत कर रही है. ऐसा कहना है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पायलट का. उन्होंने कहा कि जो पहले माफी योग्य ऋण सीमा थी, उसे भी अब खत्म कर दिया गया है. बता दें कि पायलट ने अपने नागौर के एकदिवसीय दौरे पर ये बात कही.

Nagaur news , नागौर की खबर

By

Published : Nov 6, 2019, 6:32 AM IST

नागौर.प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने एकदिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे थे. जहां उन्होंने किसानों के कर्जमाफी को लेकर कहा कि कमर्शियल बैंकों से लिए गए किसानों के ऋण को माफ करने के लिए प्रदेश सरकार बातचीत कर रही है. जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद है. सरकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकार की ऋण माफी योजना से लाभान्वित करने की है.

सचिन पायलट का एकदिवसीय दौरा

पायलट ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद हमने सहकारी बैंकों से लिया गया किसानों का ऋण माफ किया है और पहले माफी योग्य ऋण की सीमा का जो बंधन था, उसे भी अब खत्म कर दिया है. खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के कारण के सवाल पर पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खींवसर इलाके में करीब 55 हजार वोट से पीछे थी. लेकिन उपचुनाव में हार का अंतर महज चार हजार वोट का रहा है. इससे साफ है कि जनता का ज्यादा प्यार और भरोसा कांग्रेस को मिला है.

बता दें कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने निमोद गांव में सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट शाहिद मोहनराम मूंड की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वे दाऊसर गांव पहुंचे, जहां पिछले दिनों बीकानेर की फायरिंग रेंज में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान शब्बीर खान के परिजनों से मिलकर परिजनों को सांत्वना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details