राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: परबतसर-फुलेरा के बीच डेमू रेल सेवा का शुभारम्भ - nagore news

जिले के परबतसर से मकराना के बीच चलने वाली पैसेंजर रेल सेवा को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है. इसके स्थान पर परबतसर-फुलेरा के बीच डेमू रेल सेवा शुरू की गई है. इससे लोगों को काफी हद तक फायदा मिलेगा. फिलहाल, 16 से 24 अगस्त तक के लिए ट्रायल के तौर पर यह रेल सेवा शुरू की गई है.

Parbatsar-Phulera rail service, nagore news, नागौर खबर

By

Published : Aug 16, 2019, 10:22 PM IST

नागौर. जिले के परबतसर से जयपुर जिले के फुलेरा तक नई डेमू रेल सेवा शुरू की गई है, जो ट्रायल के तौर पर 16 से 24 अगस्त तक चलेगी. परबतसर इलाके के लोग लंबे समय से फुलेरा तक रेल सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. अब इस नई रेल सेवा का आगाज होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर हैं.

परबतसर-फुलेरा के बीच डेमू रेल सेवा शुरू

जानकारी के मुताबिक, परबतसर से यह डेमू रेल सेवा शाम 4:30 बजे परबतसर से रवाना होगी. जो बिदियाद, मकराना, कुचामन, मीठड़ी, कांसेड़ा, नावां, राजास, गुढ़ा, सांभर होते हुए शाम को 7:20 बजे तक फुलेरा पहुंचेगी. यह रेल सेवा दूसरे दिन सुबह 6:20 बजे फुलेरा से चलेगी. जो मकराना 8 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. फिर मकराना से 9 बजे रवाना होकर 10 बजे परबतसर पहुंचेगी.

पढ़े- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी

इस बीच जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के चलते जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर सहित कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है. जिससे सांभर-फुलेरा से मकराना जाने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में फुलेरा-परबतसर के बीच नई डेमू रेल सेवा शुरू होने से इन दैनिक यात्रियों को भी काफी हद तक फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details