राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना में कांग्रेस कार्यालय बनाने की मांग, भूमि आंवटन के लिए उपमुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - nagore news

नागौर के मकराना में रविवार को कांग्रेस पार्टी का स्थानीय कार्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मकराना पूर्व विधायक को उपमुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा है.

land for Congress office in Nagaur, कांग्रेस कार्यालय बनाने की मांग
भूमि आंवटन के लिए उप मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 9, 2020, 9:29 PM IST

मकराना (नागौर). शहर में कांग्रेस कार्यालय के भूमि आवंटन कराने की मांग को लेकर रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मकराना पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम का ज्ञापन सौंपा है.

भूमि आंवटन के लिए उप मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मांग की है कि मकराना शहर एक विश्व विख्यात औद्योगिक नगरी है और यहां पर 90 प्रतिशत लोग कांग्रेस विचारधारा के है. संगमरमर औद्योगिक नगरी होने के नाते यह एक पर्यटक स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारीगण, सांसदगण और राज्य स्तर के कई पदाधिकारीगण और विधायक गणों का आना जाना लगा रहता है.

पढ़ेंः राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा

जब से नगर पालिका बनी है, तब से लेकर आज तक यहां का अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का ही रहा है. यहां की विधानसभा से कांग्रेस के मंत्री भी रहे हैं और यहां मकराना विधानसभा क्षेत्र से अधिकतर कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस पार्टी का संगठन यहां सक्रियता से काम करता है. यहां शहर के अंदर बहुत सी सरकारी जमीने है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यहां पर कांग्रेस का अपना स्वंय का स्थायी कार्यालय नहीं है.

एडवोकेट चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के उप मुख्यमंत्री है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है और नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी भी कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि मकराना शहर में सरकारी भूमि सरकारी मूल्य के अधीन दिलाकर कांग्रेस पार्टी का स्थानीय कार्यालय स्थापित किया जाए.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कमर्शियल एंट्री पासधारकों के लिए बड़ी खबर, अब 31 मार्च तक बन सकेंगे एंट्री पास

इस मौके पर संगठन महामंत्री बबलू गैसावत, पार्षद आदिल चौहान, राम नारायण डूडी, हनुमान मेघवाल, जफर इकबाल, मोहम्मद सलीम, रामकरण चौहान, मोहम्मद शब्बीर, बिरदाराम नायक, अनवर गहलोत सहित अन्य जने मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details