नागौर. जिले के डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत जालसू खुर्द में ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित गोदाम एवं कस्टम हायरिंग सेंटर उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था. इस दौरान जालसू खुर्द में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का भी विधिवत लोकार्पण किया गया. समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, डेगाना पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित कई (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से सहकारी समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ पर सहकारी समिति में कभी भी नही आने और अपने घर से ही अपने चहेतों को कॉपरेटिव का लोन देने के आरोप लागए. कार्यक्रम में ग्रमीणों ने व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ का पूर्ण जोर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. बता दें कि विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा को इस विरोध प्रदर्शन का भारी सामना करना पड़ा.
हालत यह हो गए कि विधायक मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछ पाल सिंह मिर्धा दोनों पिता-पुत्र को भीड़ से पीछा छुड़ाना भारी पड़ गया. इस बीच प्रदर्शन की बीच मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भीड़ को शांत किया. इसके बाद विधायक विजयपाल मिर्धा ने ग्रामीणों और भीड़ को आश्वस्त कर उनके विरोध (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) को शांत किया.
इससे पूर्व समारोह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ भी मौजूद थी. समारोह के दौरान एक ग्रामीण ने मंच पर माइक लेकर बोलते हुए सहकारी समिति व्यवस्थापक राजेंद्र जाखड़ के खिलाफ जमकर शिकायतें की और मंच से ही व्यस्थापक जाखड़ का विरोध करने लगा. इसी के साथ उसने विधायक विजयपाल मिर्धा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल मिर्धा से कहा कि मंडियां तो आप खोल रहे हैं, पर जनता को इनका फायदा नहीं मिल रहा है. यहां व्यस्थापक राजेंद्र जाखड़ दो साल से समिति में नहीं आ रहे हैं. घर बैठे ही वह (MLA Vijaypal mirdha and Mla richpal singh faced protest ) अपने पसंदीदा लोगों को लोन बांट रहे हैं.