राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो दिन से गुमशुदा बुजुर्ग का मिला शव, पड़ोसी खेत मालिक पर हत्या का आरोप - ETV Bharat Rajasthan News

नागौर में दो दिनों से गुमशुदा बुजुर्ग का शव खेत से मिला है. मृतक के परिजनों ने (Missing Old man Found dead in Nagaur) पड़ोसी खेत के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Old man Found Dead in Nagaur
दो दिन से गुमशुदा बुजुर्ग का मिला शव

By

Published : Feb 5, 2023, 3:50 PM IST

नागौर.जिले के जायल में दो दिन से गुमशुदा बुजुर्ग का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. बुजुर्ग का शव कठौती टोल के पास पूर्वी दिशा में स्थित एक खेत से मिला है. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के पुत्र सुखाराम ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. मामले का पता चलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पड़ोसी खेत मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर डीडवाना पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम, सीआई हरीश सांखला, बड़ी खाटू थानाधिकारी गणेश मीणा, रोल थानाधिकारी रामनिवास मीणा जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

डीडवाना पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम ने बताया कि 60 वर्षीय जानाराम पुत्र हुकमाराम के पुत्र सुखाराम पुत्र जानाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी को उसके पिता बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे. पड़ोसी खेत मालिक दुलाराम के खेत में ट्यूबवेल है, जहां उसके पिताजी का आना-जाना लगा रहता था. साथ ही दुलाराम के खेत पर काम भी करते थे. उस दिन भी दुलाराम का पुत्र हीराराम बुलाकर जानाराम को अपने खेत ले गया.

पढ़ें. Dead Body Found in Aklera : लावारिस हालत में 4 घंटे तक चौराहे पर पड़ा रहा शव, जानें फिर क्या हुआ ?

खेत पर दुलाराम व हीराराम ने उनके पिता से काम करने को कहा, लेकिन पिताजी ने बकरियां चराने का कहकर काम से मना कर दिया. इसपर दोनों पिता-पुत्र ने उसके पिता के साथ गाली गलौच शुरू कर दी. आरोपियों ने उनके खेत की तारबंदी पर लगे विद्युत करंट से मारने की धमकी भी दी. देर शाम को पिताजी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई तो परिजनों ने उनसे दूर रहने का बोल दिया. 2 फरवरी को उसके पिता फिर बकरियां चराने निकले, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. तलाश करने पर भी जब वो नहीं मिले तो पुलिस थाना जायल में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. शनिवार को उसके पिता का शव दुलाराम के खेत के पास मिला है. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details