नागौर.जिले के जायल में दो दिन से गुमशुदा बुजुर्ग का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. बुजुर्ग का शव कठौती टोल के पास पूर्वी दिशा में स्थित एक खेत से मिला है. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के पुत्र सुखाराम ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. मामले का पता चलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पड़ोसी खेत मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर डीडवाना पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम, सीआई हरीश सांखला, बड़ी खाटू थानाधिकारी गणेश मीणा, रोल थानाधिकारी रामनिवास मीणा जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
डीडवाना पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम ने बताया कि 60 वर्षीय जानाराम पुत्र हुकमाराम के पुत्र सुखाराम पुत्र जानाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी को उसके पिता बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे. पड़ोसी खेत मालिक दुलाराम के खेत में ट्यूबवेल है, जहां उसके पिताजी का आना-जाना लगा रहता था. साथ ही दुलाराम के खेत पर काम भी करते थे. उस दिन भी दुलाराम का पुत्र हीराराम बुलाकर जानाराम को अपने खेत ले गया.