नागौर.कुचामनसिटी(नावां) के निकट पाचोता कुंड में रविवार को दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने गोताखोर और पटवारियों की टीम को मौके पर भेजा. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को निकाल लिया है. फिलहाल, दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. दोनों युवक नावां जोगियों के आसन निवासी बताए जा रहे हैं.
8 घंटे के बाद निकाले गए शव : पुलिस के अनुसार दोनों युवक अपने गांव से कावड़ लेने आए थे. पाचोता कुंड में नहाने के दौरान दोनों अचानक डूबने लगे. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शवों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया. करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शवों को कुंड से निकाल लिया गया है.