नागौर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर रोज हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. माता-पिता अपने बेटे और बेटियों की शादी के लिए तैयारियों में लगे हुए थे, इसी बीच वे कोरोना संक्रमित हो गए और उनकी मौत हो गई. नागौर जिले में ऐसे दो मामले सामने आए हैं. जिसमें शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट
पहला घटना नागौर जिले के इड़वा क्षेत्र का है. इड़वा निवासी बजरंग लाल शर्मा के बेटी की शादी 27 अप्रैल को होनी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. इसी बीच बजरंग लाल शर्मा की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. इस दौरान सामने आया कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद कुछ ही दिनों में उनके दोनों लंग्स पूरी तरह से खराब हो गया और उनकी मौत हो गई.
वहीं, दूसरा मामला जिले के रियां बड़ी ब्लॉक का है, जहां बग्गड़ गांव में शारदा देवी के बेटा और बेटी की शादी 4 मई और 7 मई को होनी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. इसी बी शारदा देवी कोरोना संक्रमित हो गई और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.