नागौर. जिले में 4 पंचायत समितियों की 88 ग्राम पंचायतों में मतदान की तारीख घोषित हो गई है. सभी 88 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को चुनाव होंगे. जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर नागौर जिले में धारा 144 लगाने के आदेश दे दिए हैं.
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि, खींवसर, मकराना, कुचामन और डीडवाना पंचायत समिति की 88 ग्राम पंचायतों मे 15 मार्च को सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव आयोजित होंगे. नागौर जिले की कुचामन की 31 ग्राम पंचायतों, मकराना की 23 ग्राम पंचायतों, खिवसर की 32 ग्राम पंचायतों और डीडवाना की 2 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि, इस बार 88 ग्राम पंचायतों के लिए 382 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.