राजस्थान

rajasthan

नागौर: बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से 2 की मौत

By

Published : Mar 6, 2020, 11:15 PM IST

नागौर जिले में गुरुवार रात्रि और शुक्रवार तड़के हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक विवाहिता की मौत हुई है. साथ ही करंट लगने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. जिला कलेक्टर ने तहसीलदार और से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

hail crops ruined in Nagaur, नागौर न्यूज
बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद

नागौर. जिले में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, ईसबगोल, जीरे की फसलें बर्बाद होने के समाचार मिल रहे हैं. तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. विशेषकर जायल, डीडवाना, लाडनूं क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से लाडनूं क्षेत्र में एक विवाहिता की और करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले सामने आए हैं.

बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लाडनूं तहसील के रूद्ररासर गांव की रहने वाली गीता नाम की विवाहिता पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका गीता का ससुराल सीकर में है. जहां पर नागौर प्रशासन द्वारा रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है, ताकि आर्थिक सहायता मिल सके. वहीं लाडनूं तहसील के मंगलपुरा में बिजली की चपेट में आने से युवक विनोद टाक की करंट लगने से मौत हो गई. जिसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक की मां कौशल्या देवी ने आवेदन किया है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 2 दिनों से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई है. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के मुताबिक बेमौसम जिले में हुई बरसात की विस्तृत रिपोर्ट जिले के समस्त उपखंड अधिकारी तहसीलदार से मांगी गई है, ताकि सरकार को मुआवजे की राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जा सके.

पढ़ें-उदयपुर: फिर बदला मौसम का मिजाज, न्यूनतम तापमान पहुंचा 9 डिग्री सेल्सियस

बता दें कि यह समय गेहूं कटाई का समय है. इस समय सबसे ज्यादा गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं. साथ ही सरसों की फसल पर ओलावृष्टि की मार पड़ी है. जीरा, ईसबगोल की फसल पिछले सप्ताह चली तेज बारिश की वजह से खराबी की भेंट चढ़ चुकी हैं. वहीं कई सब्जियों के फसलों को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details