नागौर. जिले में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, ईसबगोल, जीरे की फसलें बर्बाद होने के समाचार मिल रहे हैं. तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. विशेषकर जायल, डीडवाना, लाडनूं क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से लाडनूं क्षेत्र में एक विवाहिता की और करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले सामने आए हैं.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लाडनूं तहसील के रूद्ररासर गांव की रहने वाली गीता नाम की विवाहिता पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका गीता का ससुराल सीकर में है. जहां पर नागौर प्रशासन द्वारा रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है, ताकि आर्थिक सहायता मिल सके. वहीं लाडनूं तहसील के मंगलपुरा में बिजली की चपेट में आने से युवक विनोद टाक की करंट लगने से मौत हो गई. जिसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक की मां कौशल्या देवी ने आवेदन किया है.