नागौर.खुनखुना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. तोषीना कस्बे से एक बड़े बुकी पर कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया (7 arrested in cricket betting) है. इनके पास से 4 लैपटॉप और 30 मोबाइल के साथ लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार खुनखुना थाना क्षेत्र के कस्बा तोषीणा में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई. क्रिकेट सट्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस तोषीणा के एक मकान पर पहुंची. जहां मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में 7 व्यक्ति गोल दायरे में बैठे मिले. इनके पास दो डायरी, चार लैपटॉप, एक टेबलट फोन, 30 मोबाइल फोन रखे हुए थे.