राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 गिरफ्तार, 4 लैपटॉप, 30 मोबाइल बरामद, लाखों का हिसाब लगा पुलिस के हाथ - क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 गिरफ्तार

नागौर की खुनखुना पुलिस ने तोषीना कस्बे के एक मकान में चल रहे क्रिकेट सट्टा का पर्दाफाश किया (cricket betting busted in Nagaur) है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 30 मोबाइल और लाखों के हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए गए हैं.

cricket betting busted in Nagaur, 7 arrested with laptops and mobiles
क्रिकेट पर सट्टा लगाते 7 गिरफ्तार, 4 लैपटॉप, 30 मोबाइल बरामद, लाखों का हिसाब लगा पुलिस के हाथ

By

Published : Nov 24, 2022, 7:03 PM IST

नागौर.खुनखुना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. तोषीना कस्बे से एक बड़े बुकी पर कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया (7 arrested in cricket betting) है. इनके पास से 4 लैपटॉप और 30 मोबाइल के साथ लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार खुनखुना थाना क्षेत्र के कस्बा तोषीणा में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई. क्रिकेट सट्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस तोषीणा के एक मकान पर पहुंची. जहां मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में 7 व्यक्ति गोल दायरे में बैठे मिले. इनके पास दो डायरी, चार लैपटॉप, एक टेबलट फोन, 30 मोबाइल फोन रखे हुए थे.

पढ़ें:T20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

लैपटॉप पर अबूधाबी बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर मैच का लाइव प्रसारण चल रहा था. इस दौरान मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. कमरे से हिसाब-किताब के दो रजिस्टर मिले, जिसमें करीब 62 लाख रुपए का हिसाब पाया गया. इस पर यहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. डीडवाना के सीओ गोमाराम ने बताया कि जानकारी में यह भी आया है कि आरोपी ग्रामीणों के खातों से बड़े ट्रांजेक्शन करते थे. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. इन सट्टेबाजों के तार कहां से जुड़े हुए हैं, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details