राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा का किया गया शुभारंभ - पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा

नागौर जिले के मकराना उपखंड में गुरुवार को पंचम दिवसीय गौ रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को गौवंश की बदहाल स्थित से अवगत कराते हुऐ जागरूक किया है और लोगों से अपील की कि प्लस्टिक का उपयोग नहीं करें.

Cow Rath Yatra taken out in Makrana, nagore news, नागौर न्यूज
मकराना में निकाली गई गौ रथ यात्रा

By

Published : Jan 9, 2020, 8:20 PM IST

मकराना (नागौर). जिले की ग्राम चांवडिया स्थित माताजी के मन्दिर में गुरुवार को पुजारी नारायण महाराज के द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया.

मकराना में निकाली गई गौ रथ यात्रा

चैनसिंह राठौड़ चावंडिया और छोटूसिंह मेड़तिया जाखली ने गौरथ यात्रा का स्वागत कर यात्रा को गंतव्य के लिये रवाना किया. जिसके बाद मोहन सिंह चौहान ने यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को गौवंश की बदहाल स्थित से अवगत कराते हुऐ जागरूक किया है और लोगो से अपील की कि प्लस्टिक का उपयोग नहीं करें. साथ ही उन्होंने गो माता के हित में सहयोग दिये जाने का आग्रह किया.

पढ़ेंःजोधपुरः मानचंद्र महाराज सा की महाप्रयाण यात्रा में शामिल हुए सीएम गहलोत

उन्होंने बताया कि गाय की सेवा करने से मनुष्य पर भगवान की असीम कृपा बनी रहती है. वहीं उन्होंने कहा कि गाय की सेवा के लिये सभी को आगे आना चाहिए. गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है. गाय को कभी भी आवारा नहीं छोड़े और नियमित रूप से गाय की सार संभाल करे. समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत ने बताया की यह रक्ष यात्रा शुक्रवार को शहर के रामदेव मन्दिर, मिनडकिया रोड, आशापुरा माता का मन्दिर, मालियों को ढाणी, टंकी चौराया, वाल्मीकि कॉलोनी, छोटा गढ़, चारभुजा मन्दिर से गुजरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details