नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में दो दलित युवकों के साथ जघन्य मारपीट करने के 8 आरोपियों को बुधवार को भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में मेड़ता सिटी के कोर्ट में पेश किया गया. यहां पर आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए.
इस मौके पर डीवाईएसपी मुकुल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दलित युवकों के साथ मारपीट के 8 आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर बुधवार को उन्हें मेड़ता सिटी के कोर्ट में पेश किया गया. विशेष कोर्ट में सभी आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
कोर्ट ने 8 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए पढ़ें-प्रियंका गांधी के नाम से Fake facebook ID बनाकर करनूं मामले में पोस्ट अपलोड की, मामला दर्ज
वहीं, मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी मुकूल शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है. जिसको लेकर नागौर पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस लगातार इन आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी इस पूरे मामले में गिरफ्तार कर लेगी. शुक्रवार को कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी नागौर पहुंचे थे.
नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में दो दलित युवकों को प्रताड़ित किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में आने पर शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल. मुरुगन ने दोनों पीड़ित युवकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने युवकों से पूरे मामले की जानकारी ली और उनके बयान भी दर्ज किए. सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले पर गहलोत सरकार की खिंचाई की थी और आरएलपी के विधायकों ने विधानसभा में हंगामा भी मचाया था और सांसद पीड़ितों से भी मिले थे.
पढ़ें-दलित बर्बरता मामला: आईजी हवा सिंह पहुंचे नागौर, केस की मांगी पूरी जानकारी
बता दें कि नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में 16 फरवरी के दिन दो दलित युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. दोनों युवक एक सर्विस सेंटर पर बाइक की सर्विस करवाने गए थे. इस दौरान उनपर पर चोरी का इल्जाम लगाकर उन्हें काफी मारापीटा गया था. ये मामला तब प्रकाश में आया जब इस मारपीट का वीडियो 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है.