नागौर.जिले के खींवसर थाना इलाके में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी युगल आसोप थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. खींवसर थाना पुलिस की मानें तो दोनों के बीच करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल पर बातचीत करने के बाद सुबह अपने गांव पालड़ी से बाइक पर सवार होकर निकले थे.
खींवसर थाना इलाके के भाकरोद शीलगांव रोड पर आकर दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया. जिसके बाद दोनों की तबीयत खराब होने पर राहगीरों पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के जरिए उन्हें भाकरोद अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया और युवक को तबीयत खराब होने पर उसे नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. जहां उसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया.