राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: खींवसर में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान - couple committed suicide in Khivansar

नागौर के खींवसर थाना इलाके में मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी युगल आसोप थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस की जांच इस मामले में जारी है.

couple committed suicide in Khivansar, couple committed suicide
खींवसर में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 11, 2020, 10:48 PM IST

नागौर.जिले के खींवसर थाना इलाके में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी युगल आसोप थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. खींवसर थाना पुलिस की मानें तो दोनों के बीच करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल पर बातचीत करने के बाद सुबह अपने गांव पालड़ी से बाइक पर सवार होकर निकले थे.

प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

खींवसर थाना इलाके के भाकरोद शीलगांव रोड पर आकर दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया. जिसके बाद दोनों की तबीयत खराब होने पर राहगीरों पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के जरिए उन्हें भाकरोद अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया और युवक को तबीयत खराब होने पर उसे नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. जहां उसकी भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया.

पढ़ें-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

खींवसर थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह मय जाप्ता भाकरोद पहुंचे और बाइक सहित अन्य दस्तावेजों के जरिए दोनों की पहचान हुई. पुलिस को जहरीले पदार्थ की बोतल मिली है. जिसका प्रेमी युगल ने सेवन किया था. इस मामले में फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details